मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 सितंबर 2011

जीबीटीयू में पीएचडी का एप्टीट्यूट टेस्ट नौ अक्टूबर को

गौतम बुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय (जीबीटीयू) में पीएचडी में प्रवेश के लिए एप्टीट्यूट टेस्ट नौ अक्टूबर को होगा। इस टेस्ट में 490 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को चार श्रेणी के प्रश्नपत्रों के उत्तर देने होंगे। प्रवेश परीक्षा जीबीटीयू के सहयुक्त इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में होगी। इसका सकरुलर जीबीटीयू की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. बीके सिंह ने बताया कि सर्वाधिक 177 अभ्यर्थी प्रबंधन के क्षेत्र में पीएचडी के लिए आवेदक हैं। इसके साथ ही कम्प्यूटर साइंस में 61, फाम्रेसी में 58, बायोटेक्नोलॉजी में 56 सहित 17 विषयों में पीएचडी के लिए टेस्ट कराया जाएगा। अन्य विषयों में गणित में 21, केमिस्ट्री में 16 और केमिकल टेक्नोलॉजी में 13 अभ्यर्थी शामिल हैं। इन अभ्यर्थियों के लिए चार श्रेणी में एप्टीट्यूट टेस्ट होगा। इनमें मैनेजमेंट, फाम्रेसी, बेसिक साइंसेज व इंजीनियरिंग वर्ग मुख्य हैं। पीएचडी में टेस्ट देने वाले अभ्यर्थियों से 50 सवाल पूछे जाएंगे। हर सवाल के लिए 4 अंक निर्धारित हैं। टेस्ट का मूल्यांकन ऋणात्मक होगा या नहीं इसका निर्धारण अभी नहीं हो सका है और जल्द ही जीबीटीयू के कुलपति प्रो. कृपाशंकर के साथ बैठक के बाद इस पर भी निर्णय होने की उम्मीद है। पीएचडी में सीटों के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां के छात्र देश भर में किसी भी विशेषज्ञ को गाइड बनाकर अपना शोध शुरू कर सकते हैं। विश्वविद्यालयों की तरह जीबीटीयू में प्रोफेसर, रीडर व लेक्चरर के अधीन शोध की संख्या भी निर्धारित नहीं है(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,21.9.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।