मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 सितंबर 2011

यूपीःबीटीसी में 2044 अभ्यर्थी सफल घोषित

परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा बीटीसी-2004 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। चतुर्थ और अंतिम सेमेस्टर में प्रदेश के 46 जिलों में कुल 2044 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इन जिलों में कुल 2057 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। इसमें से कोई भी अभ्यर्थी फेल नहीं हुआ, अलबत्ता दो अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए व 11 अभ्यर्थियों का परिणाम अपूर्ण रहा। 46 जिलों में बरेली में सर्वाधिक 110, ललितपुर व अंबेडकर नगर को केवल दो-दो शिक्षक मिले हैं। सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा बुधवार को बीटीसी 2004 के चौथे व अंतिम सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया गया है। घोषित परिणाम के अनुसार आगरा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से 56, अलीगढ़ 61, मथुरा, 87, फिरोजाबाद 25, मैनपुरी 91, एटा 33, बरेली 110, शाहजहांपुर 24, मुरादाबाद 13, कन्नौज 53, फर्रूखाबाद 49, मेरठ, 42, बागपत 6, गाजियाबाद डायट से 31 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसी तरह गौतमबुद्ध नगर से 18, बुलंदशहर 46, सहारनपुर 87, उन्नाव 68, रायबरेली 36, सीतापुर 54, इलाहाबाद 10, कौशाम्बी 23, फतेहपुर 32, प्रतापगढ़ 100, ललितपुर 2, जालौन 81, चंदौली 39, वाराणसी 78, गाजीपुर 79, सोनभद्र 28, भदोही 83, मऊ 80, बलिया 67, गोरखपुर 46, महराजगंज 51, कुशीनगर 18, संतकबीरनगर 41, फैजाबाद 8, अंबेडकर नगर 2, बाराबंकी 9, बलरामपुर 37, श्रावस्ती 15, चित्रकूट 40, बांदा आठ, महोबा 31 व हमीरपुर से 46 अभ्यर्थी सफल हुए हैं(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,22.9.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।