मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 सितंबर 2011

यूपीःटीईटी का रिजल्ट 25 नवंबर को

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं में अध्यापकों की भर्ती के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के तौर पर 13 नवंबर को आयोजित की जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का परिणाम 25 नवंबर को घोषित किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। 13 नवंबर को पहली पाली में पूर्वाह्न 10.30 से मध्याह्न 12 बजे तक प्राथमिक स्तर के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। दूसरी पाली में अपराह्न दो से 3.30 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर के लिए परीक्षा होगी। टीईटी के आयोजन के सिलसिले में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश के साथ संलग्न समय सारिणी के अनुसार टीईटी के बारे में विज्ञप्ति 25 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी। टीईटी के आवेदन पत्र 26 सितंबर से प्रदेश के सभी जिलों में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखाओं में उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी पीएनबी शाखाओं में निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थी को भरे हुए आवेदन पत्र को रजिस्टर्ड डाक से मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय भेजना होगा। मंडलीय संयुक्त निदेशक (जेडी) कार्यालय में भरे हुए आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर तय की गई है। कंप्यूटर फर्म द्वारा आवेदन पत्रों की जांच 20 अक्टूबर तक कर ली जाएगी। टीईटी के लिए योग्य आवेदकों को 25 अक्टूबर तक उनके पते पर रजिस्टर्ड डाक से प्रवेश पत्र भेज दिये जाएंगे। प्रवेश पत्र न मिलने पर उसकी दूसरी प्रति वेबसाइट से प्राप्त की जा सकेगी(दैनिक जागरण,लखनऊ,22.9.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।