मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 सितंबर 2011

पटना कॉलेज में होगा नामांकन टेस्ट

पटना कॉलेज में अब नामांकन के लिए छात्रों को टेस्ट देना पड़ सकता है। पटना कॉलेज ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। जल्द ही इस पर विविद्यालय की मुहर लगने की भी उम्मीद है। कॉलेज प्रशासन का मानना है कि अंकों के आधार पर नामांकन लेने से कई छात्र ऐसे आ जाते हैं जो नकल करके परीक्षाएं पास कर जाते हैं और कॉलेज में आकर गुंडागर्दी करते हैं। पटना कॉलेज के प्राचार्य लालकेर प्रसाद के अनुसार कॉलेज परिसर में रैगिंग या मारपीट की घटना इसी की देन है। उनका कहना है कि अगर छात्रों का नामांकन टेस्ट लिया जायेगा तो मेधावी छात्रों का ही प्रवेश कॉलेज में होगा। इस पर पटना विावि के कुलपतिडॉ शंभूनाथ सिंह से भी बातचीत हुई है ,उन्होंने भी जल्द उचित कदम उठाने का आासन दिया है। उन्होंने कहा कि संभवत: अगले वर्ष से ऐसा होगा जायेगा(राष्ट्रीय सहारा,पटना,21.9.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।