मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 सितंबर 2011

अनुसंधान की चाह में मददगार बना इग्नू

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) रिसर्च और शिक्षण क्षेत्र में काम करने के इच्छुक युवाओं को अब स्कॉलरशिप का लाभ देने जा रहा है। प्रथम श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को तीन साल के लिए दी जाने वाली इस सहायता के तहत उन्हें 18 से 20 हजार रुपये मासिक फै लोशिप प्रदान की जाएगी। विवि कुलपति प्रो. वीएन राजशेखरन पिल्लई के मुताबिक बेहतर क्षमताओं वाले युवाओं के लिए प्रदान की जाने वाली रिसर्च एंड टीचिंग अस्सिटेंटशिप प्रोग्राम की शुरुआत की गई है, जिसके तहत उन्हें पीएचडी प्रोग्राम के साथ-साथ कम से कम आठ घंटे प्रति सप्ताह टीचिंग से जुड़े काम में जुटना होगा। इस स्कॉलरशिप का लाभ पाने के लिए आवेदक का कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ पोस्टग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा उसकी आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु का निर्धारण 30 सितंबर, 2011 के आधार पर किया जाएगा। अनुसूचित जाति/जनजाति/शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में पांच साल की राहत दी जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, 2011 है और आवेदन सीधे डायरेक्टर रिसर्च यूनिट, इग्नू के पास करना होगा। इस स्कॉलरशिप के तहत चुने गए युवाओं को 18 हजार रुपये प्रति माह की दर से सहायता राशि प्रदान की जाएगी। तीन साल के लिए मिलने वाली इस सहायता का वार्षिक आधार पर रिव्यू भी होगा अंतिम यानी तीसरे वर्ष में छात्र के प्रदर्शन को देखते हुए उसको मिलने वाली सहायता राशि बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह कर दी जाएगी(दैनिक भास्कर,दिल्ली,19.9.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।