मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 अक्तूबर 2011

दिल्लीः400 रुपए एक्स्ट्रा देने वालों के लिए स्मार्ट क्लास

स्कूल में स्मार्ट स्टूडेंट बनना है तो आपको 400 रुपए प्रतिमाह अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यदि आप यह शुल्क नहीं देंगे तो आपके बच्चे को स्मार्ट क्लास से अलग क्लास में पढ़ना होगा। गीता कॉलोनी स्थित सेंट लॉरेंस कान्वेंट स्कूल ने कु छ इसी तरह का भेदभावपूर्ण इंतजाम अपने विद्यार्थियों के लिए किया है। जिन विद्यार्थियों ने 400 रुपए नहीं दिए हैं, उन्हें अलग क्लास और शिक्षकों के हवाले कर दिया गया है। ऐसे विद्यार्थियों की संख्या करीब 500 हैं, जिन्हें अलग क्लासरुम में बैठा दिया गया है। ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन ने शिक्षा निदेशक दीवान चंद से इस बाबत शिकायत की है। एसोसिएशन ने अपनी शिकाय में शिक्षा निदेशक को बताया कि स्कूल द्वारा इस तरह के भेदभाव से न सिर्फ बच्चों को मानसिक तौर पर तनाव दिया जा रहा है, बल्कि उनके अभिभावकों का भी मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि एक तरफ शिक्षा के अधिकार कानून के तहत हर जगह एक समान शिक्षा का इंतजाम सुनिश्चित किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी में एक कान्वेंट स्कूल में इस तरह का भेदभाव बच्चों के बीच किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन के इस तरह के भेदभावपूर्ण रवैये का बच्चों पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। श्री अग्रवाल ने शिक्षा निदेशक को लिखित शिकायत में बताया है कि बीते एक अक्टूबर से स्कूल में स्मार्ट क्लास का संचालन एजुकॉम्प कंपनी द्वारा किया जा रहा है। स्कूल की तरफ से विद्यार्थियों से एजुकॉम्प की राशि 100 से 150 रुपए के बजाए 400 रुपए ली जा रही है। उन्होने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने यह शुल्क नहीं दिया है, उन्हें अब कहा जा रहा है कि स्मार्ट क्लास में पढ़ाने के लिए बच्चों को 600 रुपए देना होगा। इतना हीं नहीं स्कूल ने अगले शैक्षणिक सत्र से स्मार्ट क्लास का शुल्क 600 रुपए करने की भी बात कही है। स्कूल के एक अभिभावक जावेद का कहना है कि स्कूल द्वारा पहले ही 6300 रुपए वे बच्चे की फीस दे रहे हैं और अब 400 रुपए का अतिरिक्त बोझ अभिभावकों पर डाल दिया गया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस मामले को लेकर 24 अक्टूबर को एसोसिएशन के बैनर तले अभिभावक शिक्षा निदेशालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। इस बाबत स्कूल के चेयरमैन गिरिश मित्तल से बात की गई तो उन्होने इस मामले में कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,21.10.11)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।