मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 अक्तूबर 2011

हिमाचलः801 जलवाहकों की भर्ती को मंजूरी

प्रदेश सरकार ने 801 अंशकालीन जलवाहकों की भर्ती को मंजूरी दे दी है। शिक्षा विभाग के सभी उप निदेशकों को 21 अक्टूबर तक खाली पदों का ब्योरा देने को कहा है। 21 नवंबर से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें विधवा और अकेली महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी। गरीबी की रेखा से नीचे रहने वालों, विकलांग, अनाथ एवं पति की ओर से छोड़ी गई महिलाओं को विशेष छूट दी जाएगी।

1200 मासिक मानदेय
डायरेक्टर एलीमेंटरी राजीव शर्मा ने बताया कि जलवाहकों को 1200 रुपए का मासिक मानदेय मिलेगा। उन्हें नियमित नहीं किया जाएगा। नियुक्ति चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद पर नहीं होगी। भर्ती 30 अंकों के आधार पर होगी। स्कूल से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर रहने वाले उम्मीदवार को 10 अंक, दो किलोमीटर तक आठ अंक, तीन किलोमीटर तक छह अंक, चार किलोमीटर तक चार अंक, पांच किलोमीटर तक दो अंक, जिस परिवार ने स्कूल के लिए भूमि दी उसे पांच अंक, एससी, एसटी, ओबीसी और बीपीएल को तीन अंक, जिस परिवार से कोई नौकरी नहीं उसे पांच अंक और इंटरव्यू के सात अंक देय होंगे। हायर एजूकेशन में उम्मीदवारों के चयन के लिए गठित समिति की कमान संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को दी गई है। प्रिंसिपल, हेडमास्टर और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान और सदस्य की भागीदारी भी अहम होगी(कुलदीप शर्मा,दैनिक भास्कर,शिमला,13.10.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।