मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 अक्तूबर 2011

आईआईएम-कैट परीक्षा कल से, समयावधि पांच मिनट बढ़ी

देशभर के भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) में दाखिले के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (कैट)-2011 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। ‘कैट-2011’ शनिवार से शुरू हो जाएगा। इस बार परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र में बदलाव के साथ ही निर्धारित समयावधि से पांच मिनट समय ज्यादा मिलेगा। इसके अलावा प्रश्नपत्र दो भागों में बंटे मिलेंगे। बीते साल तक तीन भागों में बंटे हुए मिलते थे। देशभर में इस बार 2.05 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे। देश के 33 जोन में कैट परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। इस बार परीक्षा केन्द्रों में भिलाई, जम्मू और देहरादून को भी शामिल किया गया है। राजधानी में 5 केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षाएं 22 अक्टूबर से शुरू होकर 18 नवम्बर तक चलेंगी। देशभर के 13 आईआईएम में दाखिले के लिए परीक्षा इस बार आईआईएम कोलकाता आयोजित करवा रही है। बीते साल की तरह ही इस साल भी ऑनलाइन कैट परीक्षाएं करवाने का जिम्मा प्रोमेट्रिक को सौंपा गया है। कैट परीक्षाएं अहमदाबाद, बेंगलुरू, कोलकाता, इंदौर, काशीपुर, कोचीकोड, लखनऊ, रायपुर, रांची, रोहतक, शिलांग, तिरुचिरापल्ली और उदयपुर आईआईएम में दाखिले के लिए आयोजित हो रही हैं। इसके अलावा इस साल से डीयू के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एफएमएस) में भी कैट स्कोर से दाखिले किये जाएंगे। इस बार कैट परीक्षा दो भागों में बंटी होगी। इस बार परीक्षा में क्वांटेटिव एबिलिटी एंड डाटा इंटरप्रेटेशन एक साथ होगा। जबकि पहले ये दोनों अलग-अलग होते थे। परीक्षा में दूसरा भाग वर्बल एबिलिटी और लॉजिकल रिजनिंग का होगा। परीक्षा कुल 140 मिनटों की होगी। बीते साल तक परीक्षा मात्र 135 मिनट की होती थी। परीक्षार्थी को ऑनलाइन कम्प्यूटर परीक्षा के पहले भाग को करने के लिए 70 मिनट मिलेंगे, इसमें 30 प्रश्न होंगे। दूसरे भाग के लिए भी इतना ही वक्त मिलेगा। एक बार पहले भाग का समय खत्म होने पर यह भाग कम्प्यूटर से हट जाएगा और अपने आप दूसरा भाग आ जाएगा। परीक्षार्थी के यदि प्रश्न पहले भाग में छूट जाते हैं, तो वह दोबारा नहीं कर सकते हैं। परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों का 15 मिनट का टय़ोटोरियल होगा, जिसमें परीक्षा कैसे देनी है, इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी। इस प्रकार, टय़ूटोरियल को शामिल करते हुए परीक्षा का समय कुल 2 घंटे 35 मिनट रखा गया है। टाइम एजुकेशन के निदेशक उल्हास वेरागकर ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, सुबह की पाली वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 8.30 बजे पहुंचना होगा। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी। दूसरी पाली की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को दोपहर 1.45 बजे पहुंचना होगा। परीक्षा दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर शुरू हो जाएगी(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,21.10.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।