मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 अक्तूबर 2011

अल्पसंख्यक छात्रों के लिए महाराष्ट्र में विशेष कक्षाएं

महाराष्ट्र सरकार ने सात पॉलिटेक्निक कॉलेजों में अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों के लिए सांध्य कक्षाएं शुरू की हैं। सर जे. जे. वास्तुशिल्प विद्यालय में हाल ही में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री मिलिंद देवड़ा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने एक ऐसे कॉलेज का उद्घाटन किया। चव्हाण ने इस अवसर पर कहा, 'अल्पसंख्यक समुदायों के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज शुरू करना एक आदर्श है और अल्पसंख्यक विभाग की ऐसी शैक्षणिक योजनाओं से लागों को मुख्य धारा में आने में मदद मिलेगी।' मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए 15 सूत्रीय कार्यक्रम का सूत्रपात किया और उसे राज्य में लागू किया जा रहा है। राज्य के अल्पसंख्यक विभाग ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के साथ मिलकर सात पॉलिटेक्निक कॉलेज शुरू किए हैं(नवभारत टाइम्स,मुंबई,3.10.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।