मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

31 अक्तूबर 2011

आइआइएम में संयुक्त साक्षात्कार के जरिए दाखिले पर विचार

अगर सब कुछ ठीक रहा तो देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंध संस्थानों (आइआइएम) में दाखिले के लिए एक स्थान पर सामूहिक चर्चा एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल की अध्यक्षता में आगामी बुधवार को आइआइएम के अध्यक्षों एवं निदेशकों की बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी। वर्तमान में आइआइएम में दाखिले के लिए कॉमन एडमीशन टेस्ट में सफल छात्रों को उनकी पसंद के हर आइआइएम में साक्षात्कार देने के लिए जाना पड़ता है। इसके लिए उन्हें एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा करनी पड़ती है, जहां प्रत्येक संस्थान साक्षात्कार एवं दाखिले के लिए अलग अलग मापदंड अपनाते हैं। कुछ आइआइएम में छात्रों केस्नातक स्तर पर प्रदर्शन और अंकों को महत्व दिया जाता है जबकि कुछ कार्य अनुभव को तवज्जो देते हैं। प्रस्ताव के तहत, साक्षात्कार बोर्ड में सभी 13 आइआइएम के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बोर्ड के प्रत्येक सदस्य छात्रों से प्रश्न करेंगे और उनके व्यक्तित्व के विविध पहलुओं की परख करेंगे। हर साल करीब दो लाख छात्र आइआइएम में दाखिले के लिए कैट की परीक्षा में बैठते हैं जिसमें से महज तीन हजार का चयन होता है(दैनिक जागरण,दिल्ली,31.10.11)।

1 टिप्पणी:

  1. आपकी इस पोस्ट से अच्छी जानकारी मिली शुक्रिया... समय मिले कभी तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है जहां आलेख बड़ा ज़रूर है किंतु आपकी राय चाहिए। धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।