मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

31 अक्तूबर 2011

डीयू के छात्रों को मिलेगा विदेश में नौकरी का चांस

डीयू के विद्यार्थियों को विदेश में भी नौकरी का चांस मिलने जा रहा है। यह चांस डीयू के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के जरिये विदेशी कंपनी स्टूडेंट्स को देगी। सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के डिप्टी डीन. डॉ गुलशन साहनी ने बताया कि दूसरे राउंड के प्लेसमेंट के लिए जापानी कंपनी बेहतरीन पैकेज का ऑफर लेकर डीयू आ रही है। यह कंपनी चयनित छात्रों को टोक्यो में नौकरी का ऑफर देगी। कंपनी 29 नवम्बर को डीयू में आएगी। गौरतलब है कि सीपीसी के तहत विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण कराने का सोमवार को आखिरी मौका है। इससे पूर्व 8 नवम्बर को सीपीसी का पहला राउंड होगा। पहले राउंड में दो कंपनियां आएंगी। डॉ. साहनी ने बताया कि टोक्यो में नौकरी का प्रस्ताव लेकर आने वाली कंपनी कई देशों में 100 से ज्यादा रिटेल ऑउटलेट खोलने की तैयारी में है। इसके लिए वह नए कर्मचारियों की भर्ती करना चाहती है। चयनित विद्यार्थियों को तीन साल तक टोक्यो में ट्रेनिंग भी दी जाएगी। डॉ. साहनी ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट के लिए डीयू पहुंच रही यह कंपनी स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल व पीएचडी सभी स्तर के योग्य विद्यार्थियों की मांग कर रही है। डॉ साहनी ने बताया कि सीपीसी के पहले राउंड में 8 नवम्बर को पीच फॉर इंडिया टींिचंग की नौकरियों का प्रस्ताव लेकर चयन प्रक्रिया चलाएगी। इसी दिन जयपुर रग्स नामक कॉरपेट निर्माता कंपनी भी नौकरियों का प्रस्ताव लेकर डीयू आएगी। डॉ. साहनी ने बताया कि सीपीसी अपने चौथे साल में पहुंच चुका है और इस बार रिकॉर्ड पंजीकरण होने जा रहे है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण की बात करें तो अब तक का आंकड़ा 19 हजार के करीब है। उन्होंने बताया कि पहली बार कैंपस प्लेसमेंट सेल के तहत स्कूल ऑफ ओपन लर्निग व नॉन कॉलिजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड के विद्यार्थियो को भी मौका दिया गया है। हालांकि इनकी संख्या कम दिख रही है, लेकिन उम्मीद है कि यह आंकड़ा भी करीब 4 से 5 हजार के बीच जाएगा(राकेश नाथ,राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,31.10.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।