मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 नवंबर 2011

पंजाबःमोगा के नौजवानों की सेना में भर्ती 14 से

पंजाब के मोगा व लुधियाना जिलों के नौजवानों के लिए भारतीय सेना की ओर से 14 से 19 नवंबर तक लुधियाना में भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। इस दौरान को सिपाही (जनरल ड्यूटी), सिपाही (क्लर्क, स्टोर कीपर), सिपाही टेक्निकल व सिपाही नर्सिग सहायक की आसामियों के लिए भर्ती की जाएगी।
भारतीय सेना लुधियाना दफ्तर के निदेशक कर्नल शरद ढिड्डा ने बताया कि सभी पदों के लिए कम से कम उम्र साढ़े 17 साल है, जबकि साधारण सैनिकों के लिए उम्र सीमा 21 साल और टेक्निकल सैनिक जवान, क्लर्क, स्टोर कीपर के लिए 23 साल है।
उन्होंने बताया कि सिपाही जनरल ड्यूटी के लिए उम्मीदवार की उम्र सीमा साढ़े 17 साल से 21 साल, कद कम से कम 170 सेंटीमीटर, वजन 50 किलो, छाती 77 सेंटीमीटर से 82 सेंटीमीटर, योग्यता मैट्रिक पास होगी। फौजी टेक्निकल आसामी के लिए उम्र सीमा 17 साल से 23 साल, कद कम से कम 170 सेंटीमीटर, वजन 50 किलो व छाती 77 सेंटीमीटर से 82 सेंटीमीटर, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, गणित व अंग्रेजी विषय से प्लस-2 पास की शर्त रखी गई है।

फौजी नर्सिग सहायक के लिए उम्र साढ़े 17 से 23 साल, कद कम से कम 170 सेंटीमीटर, वजन 50 किलो समेत योग्यता प्लस-2 में 40 प्रतिशत अंक प्रत्येक विषय में जरूरी है। फौजी क्लर्क, स्टोर कीपर आसामी के लिए उम्र साढ़े 17 से 23 साल, कद कम से कम 162 सेंटीमीटर, वजन 50 किलो, छाती 77 सेंटीमीटर से 82 सेंटीमीटर व शिक्षण योग्यता (1) किसी विषय में 50 प्रतिशत नंबरों समेत प्लस-2 पास व 40 प्रतिशत नंबर प्रत्येक विषय में जरूरी है।
उन्होंने बताया कि उक्त शर्ते पूरी करते उम्मीदवार अपने साथ शिक्षण योग्यता के सर्टिफिकेट, तहसीलदार, एसडीएम की ओर से जारी रिहायश, पंजाब निवासी का सर्टिफिकेट, जाति सर्टिफिकेट, स्कूल की ओर से जारी सर्टिफिकेट, सरपंच की ओर से जारी सर्टिफिकेट, पूर्व सैनिकों की डिस्चार्ज बुक या रिश्ता दर्शाता सर्टिफिकेट जो कि सेना के रिकार्ड दफ्तर से जारी हुआ है, साथ लेकर आएं(दैनिक जागरण,मोगा,2.11.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।