मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 नवंबर 2011

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषदःआज डाउनलोड होंगे अनुक्रमांक!

टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) के अनुक्रमांक बुधवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की साइट पर डाउन लोड कर दिए जाएंगे ऐसी संभावना है। हालांकि, मंगलवार को भी अनुक्रमांक लेने के लिए साइबर कैफों में छात्रों की भीड़ जुटी रही।
टीईटी की परीक्षा तिथि 13 नवंबर रखी गई है। गाजियाबाद जिले का सेंटर मेरठ है। यहां से हजारों छात्रों ने टीईटी के फार्म भरे हैं। बताया गया कि टीईटी के अनुक्रमांक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की साइट पर लोड कर दिये गये थे। लेकिन साइबर कैफे में जब छात्रों द्वारा भरे गये फार्म का ओएमआर नंबर मांगा गया, उसके बाद भी अनुक्रमांक साइट से डाउन लोड नहीं हो सके। वहीं, डीआइओएस डा. केएल वर्मा ने बताया कि साइट पर सहारनपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, फैजाबाद, देवीपाटन, गोरखपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर, बस्ती, इलाहाबाद व आगरा जिले के अनुक्रमांक लोड किये गये हैं। बुधवार को गाजियाबाद जिले के अनुक्रमांक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की साइट पर डाउन किये जाने की संभावना है(दैनिक जागरण,गाजियाबाद,2.11.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।