मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 नवंबर 2011

डीयू स्टूडेंट्स को 30 दिनों में मिलेगी आंसरशीट

डीयू के विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। अब वे परीक्षा परिणाम आने के बाद अपनी उत्तरपुस्तिकाएं देख सकेंगे। आंसरशीट आवेदन के बाद 30 दिनों के भीतर उपलब्ध कराई जाएगी। विविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बुधवार को इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन (इवैल्यूएशन) और पुन: जांच (री चेकिंग) शुल्क में भी इजाफे की बात है। अधिसूचना के मुताबिक, विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका के लिए आवेदन के साथ 750 रुपये जमा कराने होंगे। डीयू के परीक्षा विभाग के डीन प्रो. आरसी शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार विद्यार्थियों को अपनी आंसरशीट देखने का अधिकार है। उत्तरपुस्तिका प्राप्त करने के लिए आवेदन के साथ 750 रुपये का शुल्क देना होगा। परीक्षा विभाग उत्तरपुस्तिका 30 दिनों में विद्यार्थी को उपलब्ध करा देगा। इसी के साथ विभाग उत्तरपुस्तिका उपलब्ध होने की जानकारी वेबसाइट पर भी डाल देगा। प्रो. शर्मा ने बताया कि उत्तरपुस्तिका के पुनमरूल्यांकन का शुल्क बढ़ा दिया गया है। पहले पुनमरूल्याकंन के लिए 500 रुपये शुल्क देने होते थे, जिसे बढ़ाकर अब 1 हजार रुपये कर दिया गया है। पुनर्मूल्यांकन में उत्तरपुस्तिका में किसी उत्तर के कितने अंक दिये गये हैं और अंक सही दिये गये हैं या नहीं, इसका पुनमरूूल्यांकन होता है। उत्तरपुस्तिकाओं के रीचेकिंग शुल्क को भी बढ़ाया गया है। पहले रीचेंकिंग के लिए 300 रुपये देने होते थे, अब इसे बढ़ाकर 750 रुपये कर दिया गया है। प्रो. शर्मा ने बताया कि पुनमरूल्यांकन के लिए विद्यार्थी को विविद्यालय की वेबसाइट पर परिणाम घोषित होने के 15 दिनों में आवेदन करना होगा। इसी प्रकार, रीचेकिंग के लिए भी परिणाम घोषित होने के पंद्रह दिनों के अंदर आवेदन करने का समय निर्धारित किया गया है। जबकि उत्तरपुस्तिका के लिए वेबसाइट पर परिणाम घोषित होने के 61 से 75 दिनों तक आवेदन करने का वक्त दिया गया है। प्रो. शर्मा ने बताया कि उत्तरपुस्तिका मिलने के बाद यदि विद्यार्थी यह पाता है कि किसी प्रश्न का सही उत्तर नहीं मिला है, या उसका मूल्यांकन हीं नहीं हुआ तो आंसरशीट मिलने के 10 दिनों के भीतर परीक्षा विभाग को सूचित करना होगा(राकेश नाथ,राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,3.11.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।