मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 नवंबर 2011

मप्र पुलिस के एसआई के फिजिकल टेस्ट व इंटरव्यू 9 से

सूबेदार, उपनिरीक्षक व प्लाटून कमांडर चयन परीक्षा के द्वितीय चरण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की वेबसाइट www.vyapam.nic.in पर भी ये अपलोड किया गया है। लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर कॉल लेटर चयनित उम्मीदवारों को स्पीड पोस्ट से भेजे जा रहे हैं।

भोपाल में 9 नवंबर से 15 नवंबर तक मोतीलाल नेहरु स्टेडियम, जहांगीराबाद में भोपाल एवं होशंगाबाद केंद्रों पर हुई लिखित परीक्षा के चयनित उम्मीदवार शामिल होंगे। पहले दिन 702001 से 702650 रोल नंबर के 70 उम्मीदवार शामिल होंगे।


दूसरे दिन 10 तारीख को 702651 से 703501 तक रोल नंबर के 90 उम्मीदवार, 11 को 703502 से 705832, 12 को 705860 से 708297 तक के 90 , 13 को 708298 से 710758 तक 90, 14 को 710778 से 734250 तक 90 व 15 को 734272 से 735518 तक 44 उम्मीदवार शामिल होंगे। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिकों की शारीरिक प्रवीणता परीक्षा 15 नवंबर को इसी केंद्र पर होगी। 

इंदौर में 18 से 28 नवंबर तक

यहां फिजिकल टेस्ट माउंटेड ग्राउंड मुख्य भवन, रुस्तमजी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, एयरपोर्ट रोड पर होगी। यहां सफल उम्मीदवारों का साक्षात्कार अगले दिन पुलिस आफिसर्स मैस प्रथम वाहिनी विशेष सशस्त्र पुलिस बल में होगा। यहां देवास, धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, रतलाम एवं उज्जैन केंद्रों के परीक्षार्थी शामिल होंगे। 

ग्वालियर में एक से 13 दिसंबर तक 

यहां चौदहवीं वाहिनी विशेष सशस्त्र पुलिस बल के परेड ग्राउंड में फिजिकल टेस्ट होगा। इंटरव्यू पुलिस आफिसर्स मैस कंपू ग्वालियर में होगा। यहां छतरपुर, गुना, ग्वालियर, एवं सागर केंद्रों के परीक्षार्थी शामिल होंगे। 

जबलपुर में 16 दिसंबर से 25 दिसंबर तक

फिजिकल टेस्ट छटवीं वाहिनी विशेष सशस्त्र पुलिस बल रांझी में होगा। इंटरव्यू सशस्त्र बल के पुलिस ऑफिसर्स मैस में होगा। यहां बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रीवा, सतना, सिवनी एवं शहडोल केंद्रों के परीक्षार्थी शामिल होंगे(दैनिक भास्कर,भोपाल,3.11.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।