मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 नवंबर 2011

यूपीःबीपीएड की राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा कराने की मांग

उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन ने शासन से बीएड की तर्ज पर बीपीएड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए भी राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की मांग की है। यह भी मांग की गई है कि जिस तरह शासन बीएड कॉलेजों के लिए शुल्क निर्धारण की कार्यवाही कर रहा है, वैसे ही बीपीएड कोर्स की फीस भी तय की जाए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी की अगुआई में संगठन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सचिव उच्च शिक्षा अवनीश कुमार अवस्थी से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सचिव उच्च शिक्षा को यह भी बताया कि बीएड सत्र 2008-09 और 2010-11 में कॉलेजों ने रिक्त सीटों पर जिन छात्रों को प्रवेश दिया था, उनकी परीक्षा कराये जाने के बारे में शासनादेश जारी होने के बावजूद कुछ विश्वविद्यालय परीक्षा नहीं करा रहे हैं। उन्होंने ऐसे छात्रों के लिए परीक्षा की तारीख तुरंत घोषित कराने की मांग की। एसोसिएशन की ओर से यह भी बताया गया कि अनुदानित कॉलेजों की तुलना में स्ववित्तपोषित कॉलेजों के छात्रों से तीन गुने से अधिक परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है जो कि भेदभावपूर्ण है। एसोसिएशन ने विश्वविद्यालय की विभिन्न परिषदों में निजी कॉलेजों को प्रतिनिधित्व दिये जाने की मांग भी की है(दैनिक जागरण,लखनऊ,2.11.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।