मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 दिसंबर 2011

बिहारःशिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 1372 केन्द्र

आगामी 20-21 दिसम्बर को होनेवाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए जिला एवं अनुमंडल मुख्यालयों में कुल 1372 केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। इनमें से 99 केन्द्र पटना जिले में होंगे। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), बिहार के निदेशक हसन वारिस ने गुरुवार को बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़े परीक्षार्थियों के बीच आगामी 11 से 15 दिसम्बर तक प्रवेश पत्र वितरित किया जाएगा। जिलों में जिन केन्द्रों पर अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट भरकर जमा किया था, उन केन्द्रों पर परीक्षा संबंधी प्रवेश पत्र मिलेगा। टीईटी परीक्षा में कुल 25,78, 578 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ओएमआर शीट को गलत ढंग से भरने की वजह से 2,22,615 अभ्यर्थियों का फार्म रद कर दिया गया है। निदेशक हसन वारिस ने बताया कि टीईटी परीक्षा की तैयारियां संबंधी समीक्षा बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में बिहार बोर्ड के सचिव ललन झा एवं संयुक्त सचिव शिवनाथ प्रसाद शामिलहुए। आगामी 3 दिसम्बर को सचिवालय सभागार में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है। उस बैठक में परीक्षा की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का फार्म रद किया गया है, उनका पूरा विवरण कारण सहित वेबसाइट पर डाला जाएगा(दैनिक जागरण,पटना,2.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।