मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 दिसंबर 2011

पाटलिपुत्रा स्कूल आफ फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट में 18 नए कोर्स

पाटलिपुत्रा स्कूल आफ फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट को बिहार में सेफ्टी मैनेजमेंट कोर्स के डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा व स्नातक स्तर की डिग्रियों की पढ़ाई के लिए इलम विवि ने अपना स्टडी सेंटर बनाया है। इसके साथ ही 18 नये कोर्स को भी मंजूरी दे दी गई। एक समारोह में पाटलिपुत्रा स्कूल आफ फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट के निदेशक ललन कुमार प्रसाद ने इलम विवि द्वारा प्रदत्त स्वीकृति पत्र व निर्देशिका जारी की। उन्होंने बताया कि स्टडी सेंटर में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जाएगी। बच्चों के लिए रोजगार को भी निश्चित किया जाएगा। बताया कि फायर सेफ्टी, मैनेजमेंट, इंडस्ट्रीयल सेफ्टी मैनेजमेंट, आक्यूपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ मैनेजमेंट, इनवायरमेंटल हेल्थ एंड सेफ्टी मैनेजमेंट, हेल्थ एंड सिनेट्री इंस्पेक्टर, हाऊस कीपिंग और फायर सेफ्टी एंड इंडस्ट्रीयल सेफ्टी मैनेजमेंट के लिए एक साल के डिप्लोमा व पीजी डिप्लोमा और तीन साल के स्नातक डिग्री कोर्स को मंजूरी दी गई है(दैनिक जागरण,पटना,2.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।