मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 दिसंबर 2011

लखनऊ विवि में अब बी.एससी, बी.कॉम नहीं!

लखनऊ विश्वविद्यालय बीए, बी.एससी और बी.कॉम बंद करने की तैयारी में है। ये कोर्स केवल संबद्ध कॉलेजों में पढ़ाए जाएंगे। इनकी जगह ऑनर्स कोर्स (बीए आनर्स, बी.एससी आनर्स व बी.कॉम आनर्स) रेगुलर कोर्स की तरह चलाए जाएंगे। इसका मसौदा तैयार करके विभागाध्यक्षों से राय मांगी गई है। तीन दिसंबर को फिलहाल आ‌र्ट्स फैकल्टी बोर्ड में बीए पर निर्णय होगा। लविवि प्रशासन ये कक्षाएं केवल कॉलेजों तक सीमित करना चाहता है। शिक्षकों का मानना है कि ऑनर्स कोर्स चलने से प्लेसमेंट सुधरेगा। पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ेगी व विकल्प खुलेंगे। कुछ अन्य शिक्षकों का कहना है कि वर्तमान कोर्स से भी पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाई जा सकती है। पुराने कोर्स को खत्म करने का औचित्य नहीं। शिक्षकों का कहना है कि छात्रहित में निर्णय लेने के बजाय लविवि प्रशासन कमाई के रास्ते खोज रहा है। ऑनर्स कोर्स की फीस अधिक होगी। उधर एक कारण विवि की छवि कॉलेजों से अलग करना भी है। सभी विभागाध्यक्षों से विचार करने को कहा गया। बीए के संबंध में तीन दिसंबर को निर्णय आने की संभावना है। लविवि प्रवक्ता प्रो. राजेश मिश्र का कहना है कि बीए, बी.एससी और बी.कॉम कोर्स पूरी तरह से खत्म नहीं किए जाएंगे। इनके साथ आनर्स कोर्स भी संतुलित रूप से चलाए जाएंगे(दैनिक जागरण,लखनऊ,2.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।