मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 दिसंबर 2011

पटनाःबैंकिंग के 4 फर्जी परीक्षार्थी दबोचे गए

बैंकिंग परीक्षा में दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे चार फर्जी परीक्षार्थियों को पुलिस ने दबोच लिया है। तीन कदमकुआं और एक पीरबहोर थाना क्षेत्र के परीक्षा केंद्र से पकड़े गए हैं। कदमकुआं पुलिस के मुताबिक परीक्षा संचालन में लगे अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि देवी दयाल उच्च विद्यालय, सेंट सेवरिस हाई स्कूल और रवीन्द्र कन्या उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर फर्जी तरीके से परीक्षा देते तीन फर्जी परीक्षार्थियों को दबोचा गया है। पुलिस के मुताबिक मुकेश को देवी दयाल से, सेंट सेवरिंस से सुभाष को और रवीन्द्र बालिका स्कूल से अमित कुमार को पकड़ा गया। मुकेश और अमित नालंदा के रहने वाले हैं जबकि सुभाष पूर्वी चंपारण का रहने वाला है। पुलिस तीनों को पकड़ कर थाने ले आयी। उधर, पीरबहोर पुलिस को सूचना मिली कि पटना कॉलेज केंद्र पर नालंदा निवासी संतोष कुमार को पकड़ा गया है। पुलिस ने सभी को थाने पर लाकर पूछताछ की तो पता लगा कि मुकेश वैशाली निवासी मनीष के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। सुभाष नालंदा निवासी अभय कुमार के नाम पर और अमित नालंदा निवासी दयानंद कुमार के स्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहा था। पीरबहोर पुलिस के मुताबिक संतोष को दीपक कुमार सिंह के स्थान पर परीक्षा देते दबोच लिया गया(राष्ट्रीय सहारा,पटना,12.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।