मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 दिसंबर 2011

सुरक्षा बलों में एक लाख से ज्यादा पद खाली

देश के सात अर्धसैनिक बलों में एक लाख से ज्यादा पद खाली पड़े है। इसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 25 हजार और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 17 हजार पद शामिल है। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि अर्धसैनिक बलों में खाली एक लाख आठ सौ 83 पदों में से कांस्टेबलों के 74 हजार आठ सौ 16, जूनियर कमीशन अधिकारियों के 22 हजार 16 और प्रथम श्रेणी अधिकारियों के चार हजार 51 पद शामिल है। भारत-पाक सीमा और भारत- बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा करने वाले बीसीएफ में 25 हजार 674 पद खाली पड़े है, जबकि नक्सल विरोधी, उग्रवाद विरोधी जैसे मामलों व्यस्त सीआरपीएफ में 17 हजार 19 पद रिक्त है। इसके अलावा, भारत-नेपाल सीमा और भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सशस्त्र सीमा बल में 21 हजार 316 और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में 17 हजार 320 पद खाली है। भारत-तिब्बत सीमा सीमा पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) में 17 हजार 388, जबकि उत्तर पूर्व में तैनात असम राइफल्स और विशेष कमांडो बल में क्र मश: 1585 और 581 पद रिक्त है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि हम जल्द से जल्द खाली पद भरने की कोशिश कर रहे है, लेकिन पुलिसकर्मियों की भर्ती, प्रशिक्षण और अंतत: तैनाती में समय लगता है। उन्होंने कहा कि हमें अगले दो वषरें में इन सभी पदों के भरने की आशा है। गृह मंत्रालय ने पिछले तीन वषरें के दौरान केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की क्षमता बढाने के लिए कई कदम उठाए, जिसमें 36 नई बटालियन बनाना और 116 अतिरिक्त बटालियनों को मंजूरी शामिल है। वर्ष 2009-10 और वर्ष 2010-11 में सात अर्धसैनिक बलों में कुल 95 हजार 540 पुलिसकर्मियों की भर्ती हुई। वर्ष 2011-12 में कर्मचारी चयन आयोग के जरिए 92 हजार 168 कांस्टेबलों की भर्ती का प्रस्ताव है। सत्रह नए प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे है, जबकि 13 संस्थानों में सुधार तथा उन्हें संवर्धित किया जा रहा है। सुरक्षा बलों में खाली एक लाख आठ सौ 83 पदों में से कांस्टेबलों के 74 हजार आठ सौ 16, जूनियर कमीशन अफसरों के 22 हजार 16 और प्रथम श्रेणी अफसरों के चार हजार 51 पद शामिल इनमें बीएसएफ के 25 हजार और सीआरपीएफ के 17 हजार पद भी है(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,12.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।