मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 दिसंबर 2011

पीएफ अंशधारकों को मिल सकती है पासबुक

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के लगभग पांच करोड़ अंशधारकों को एक अप्रैल 2012 से अंशदान कार्ड मिल सकता है जिनमें उनके खाते का ब्योरा होगा जिसे हर महीने अद्यतन किया जाएगा। यह कार्ड पासबुक जैसा ही होगा। कर्मचारी भविष्य निधिय योजना 1952 के प्रावधानों के तहत फिलहाल नियोक्ता को इस तरह के अंशदान कार्ड तैयार करने तथा उन्हें हर महीने अपडेट करना जरूरी है। लेकिन ये कार्ड अंशधारकों को उपलब्ध नहीं कराए जाते। सूत्रों ने बताया कि ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक 23 दिसम्बर को होनी है जिसमें अंशधारकों को एक अप्रैल 2012 से अंशदान कार्ड उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यह बोर्ड ईपीएफओ का शीर्ष निर्णयकारी निकाय है। इस कार्ड में अंशदान की सूचना के साथ-साथ जन्मतिथि, नामांकित तथा पारिवारिक ब्योरा जैसी जानकारी होगी। ईपीएफओ ने इसप्रस्ताव को एक अप्रैल 2012 तक लागू करने का प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखा है। इससे पहले भवन, निर्माण तथा ईंट भट्टा जैसे असंगठित क्षेत्र विशेष के अंशधारकों को ही पासबुक उपलब्ध कराने का किया था लेकिन यह योजना सिरे नहीं चढ़ सकी(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,12.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।