मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 दिसंबर 2011

यूपी माध्यमिक परिषदःएक हजार अभ्यर्थियों का परिणाम फिर अपडेट

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने फिर एक हजार टीईटी अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम अपडेट किया है। अपडेट परिणाम यूपीटीईटी 2011.कॉम पर जारी कर दिया गया है। यह उनका परिणाम है, जिन्हें संयुक्त शिक्षा निदेशकों ने परीक्षा से पहले नए अनुक्रमांक दिए गए थे। परिषद के पास नए अनुक्रमांक वाले अभ्यर्थियों के आवेदन संबंधी कोई रिकॉर्ड नहीं था। लिहाजा सभी नए अनुक्रमांक वाले अभ्यर्थियों से नए सिरे से आवेदन पत्र भरवाए गए थे। परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र मिल चुके हैं उनके परिणाम अपडेट कर दिए गए हैं। नए अनुक्रमांक वाले अभ्यर्थियों का अभी तक केवल उत्तीर्ण प्रतिशत और अंक ही पता चल रहा था। अब अभ्यर्थी अपना नाम पिता का नाम अनुक्रमांक व वर्ग आदि का भी विवरण देख सकते हैं। सचिव ने बताया कि किसी के अंक घटाए-बढ़ाए नहीं जा रहे हैं। केवल उन्हीं अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम अपडेट किया गया है, जिनकी डिटेल परिषद के पास नहीं थी। फिर अपडेट होगा परिणाम-सचिव ने बताया कि अभी भी नए अनुक्रमांक वाले आवेदन आ रहे हैं। ऐसे अभ्यर्थियों का परिणाम एक बार फिर जारी किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम शिक्षक पात्रता परीक्षा की अर्हता का प्रमाण पत्र दे रहे हैं, जिसकी वैधता पांच वर्ष है। हमारा काम सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र देना भर है, नौकरी देना नहीं(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,13.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।