मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 दिसंबर 2011

यूपीःहोम्योपैथिक कॉलेजों में एमडी पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग

प्रांतीय होम्यापैथिक शिक्षक संघ का दो दिवसीय सम्मेलन सोमवार को नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ। यहां शिक्षकों-प्राचार्यो ने होम्योपैथिक कॉलेजों में एमडी पाठ्यक्रम शुरू होने समेत 16 सूत्री मांगें रखीं। शिक्षकों के पद नाम परिवर्तित करने पर भी चर्चा हुई। प्रवक्ता को असिस्टेंट प्रोफेसर और रीडर को एसोसिएट प्रोफेसर का पदनाम दिया जाए। शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी जाए। शिक्षकों की कमी है, लिहाजा सेवानिवृत्त शिक्षकों को संविदा पर ऐलोपैथिक मेडिकल कॉलेजों की तरह रखा जाए। इसके अतिरिक्त राजकीय होम्योपैथिक शिक्षकों को एनपीए (नॉन प्रैक्टिसिंग एलांउस) कर लाभ दिया जाए। वर्ष 2011-12 में शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी की जाए। महासचिव डॉ.आरसी यादव के मुताबिक होम्योपैथिक निदेशालय में अपर निदेशक संयुक्त निदेशक एवं उप निदेशक के तीन-तीन पद शिक्षण और शोध के छह पद सृजित किए जाएं और इन्हें शिक्षक संवर्ग से भरा जाए। इसके अतिरिक्त प्रत्येक पद्धति यानी आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी और ऐलोपैथिक सभी के शिक्षकों को समान वेतनमान देने की मांग भी रखी गई(दैनिक जागरण,लखनऊ,13.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।