मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 दिसंबर 2011

विज्ञान व गणित की बारीकियां सीखने जापान जाएंगे टीचर

सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में विज्ञान व गणित पढ़ाने वाले 17 शिक्षकों को जापान जाकर गणित और विज्ञान की बारीकियां सीखने का मौका मिलेगा। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जायका) के सहयोग से शिक्षकों को भेजेगी। यह यात्रा 18 दिनों की होगी। बोर्ड के चेयरमैन विनीत जोशी ने बताया कि यात्रा के दौरान शिक्षक जापान में गणित और विज्ञान के पठन-पाठन का तरीका तो सीखेंगे ही, साथ ही वहां की संस्कृति से भी रू- ब-रू होंगे।बोर्ड ने सभी स्कूलों के प्राचायरे को पत्र भेजकर अपने शिक्षकों के नाम भेजने का कहा है। शिक्षक का टीजीटी होना अनिवार्य है। उनकी आयु भी 20 से 35 वर्ष के बीच होनी जरूरी है। जापान जाने के लिए शिक्षकों का अंग्रेजी में लिखना और बोलना भी अनिवार्य किया गया है। उनका मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना भी अनिवार्य है। आवेदन बोर्ड की शिक्षा अधिकारी(कॉमर्स) को करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 दिसम्बर रखी गई है। पीतमपुरा स्थित एमएम पब्लिक स्कूल की प्राचार्य रूमा पाठक ने कहा कि बोर्ड ने शिक्षकों को यह मौका दिया है(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,12.12.11)।

1 टिप्पणी:

  1. सीखने ही जाते रहे हैं दशकों से। और पहली चीज सीखनी है कि अंग्रेजी जरूर जानिए!

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।