मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 दिसंबर 2011

देहरादूनःपीटीए शिक्षकों के पक्ष में शिक्षक संघ का सचिवालय कूच आज

पिछले कुछ समय से मानदेय की मांग को लेकर आंदोलनरत अशासकीय विद्यालयों के पीटीए शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपना पूरा समर्थन दिया है। इसी को देखते हुए उन्होंने पीटीए शिक्षकों को पूर्ण समर्थन देते हुए सोमवार को सचिवालय कूच का निर्णय लिया है तथा मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की बात कही है। रविवार को बैठक करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष जयप्रकाश बहुगुणा ने कहा कि 29 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक में पीटीए शिक्षकों के लिए मानदेय प्रस्ताव पास होने के बावजूद उन्हें इससे वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीटीए शिक्षक मानदेय की बात कर रहे हैं जो पूर्णत न्यायोचित है। उन्होंने कहा कि गत आठ वर्षो से पीटीए शिक्षक ही स्कूलों में पठन-पाठन कार्य कर रहे हैं, ऐसे में उन्हेंमानदेय के दायरे से बाहर रखना न्यायोचित नहीं होगा। वह उन खाली पदों पर पूर्ण अर्हता रखते हैं(राष्ट्रीय सहारा,12.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।