मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 दिसंबर 2011

लखनऊ विविःसेमेस्टर परीक्षाओं की स्कीम जारी

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने सेमेस्टर परीक्षाओं की स्कीम आखिरकार रविवार देर शाम जारी कर दी। विज्ञान संकाय की परीक्षाएं सबसे पहले शुरू हो रही हैं। इनमें एम.एस-सी. प्रथम सेमेस्टर बायोकेमिस्ट्री और बायोटेक्नोलॉजी की परीक्षाएं सोमवार को ही शुरू हो रही हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो.यशवीर त्यागी ने बताया कि इन विभागों में स्कीम काफी पहले चस्पा कर दी गई थी। एक-दो विषयों की परीक्षाएं सात दिसंबर से जबकि अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आठ दिसंबर से शुरू हो रही हैं। लविवि प्रशासन ने सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं और विद्यार्थियों को चार दिन का समय भी नहीं दिया गया। फिलहाल विज्ञान संकाय (एम.एससी) की स्कीम ही जारी की गई है। मानवविज्ञान की परीक्षाएं 16 दिसंबर से, एम.एससी तृतीय सेमेस्टर बायोटेमिस्ट्री और बायोटेक्नोलॉजी की परीक्षाएं सात दिसंबर से, गणित तृतीय सेमेस्टर सात से जबकि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं आठ से शुरू हो रही है। सांख्यिकी की परीक्षा 13 दिसंबर से, एम.एससी मास कम्युनिकेशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी की परीक्षाएं आठ से, न्यूट्रिशन की परीक्षाएं नौ से और प्राणि विज्ञान तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं आठ दिसंबर से शुरू हो रही हैं(दैनिक जागरण,लखनऊ,5.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।