मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 दिसंबर 2011

महाराष्ट्रःऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि एक साल बढ़ी

विधानसभा अधिवेशन में गुरुवार को राज्य में ऑनलाइन छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2012 तक बढ़ाए जाने की जानकारी सामाजिक न्याय मंत्री शिवाजीराव मोघे ने एक लिखित प्रश्न के उत्तर में दी। उन्होंने बताया कि पिछड़ावर्ग छात्रों को छात्रवृत्ति के नियमित वितरण के लिये जनवरी 2010 व जुलाई 2010 को सरकार के निर्णय के अनुसार ई-स्कॉलरशिप योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति की रकम सीधे विद्यार्थियों के बैंक खाते में और शैक्षणिक शुल्क की रकम सीधे महाविद्यालय के बैंक खाते में जमा की जाएगी। राज्य में बोगस विद्यार्थी खोजने के लिये ऑनलाइन छात्रवृत्ति योजना घोषित किये जाने के बारे में सदस्य नाना पटोले, एकनाथराव खड़से, देवेंद्र फडणवीस, डॉ. खुशाल बोपचे, पंकजा मुंडे, माधुरी मिसाल, सुधाकर भालेराव सहित तेरह सदस्यों ने श्री मोघे से जवाब मांगा।मानधन में वृद्धि का प्रस्ताव विचाराधीन : एक अन्य प्रश्न के उत्तर में सामाजिक न्याय मंत्री शिवाजीराव मोघे ने राज्य के अनुदानित वसतीगृह के आठ हजार से अधिक काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित वेतनश्रेणी की जगह मानधन में वृद्धि करने का प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन होने की जानकारी दी। उन्होंने स्वीकार किया कि कर्मचारियों की वेतनश्रेणी का प्रस्ताव सरकार के पास होने से इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिये अध्यक्ष, राज्य अनुदानित वसतीगृह कर्मचारी संगठन द्वारा सरकार से बार-बार मांग करने के बाद भी इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिलने की बात सितंबर 2011 में ध्यान में आयी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी, यह सही नहीं है(दैनिक भास्कर,नागपुर,16.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।