मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 फ़रवरी 2012

जम्मू-कश्मीरःबेरोजगार युवाओं को दी जाएगी मेडिकल ट्रेनिंग

सोशल वेलफेयर मंत्री सकीना इट्टू ने कहा है कि राज्य सरकार नोमेडिक शेड्यूल ट्राइब के पशुओं को भी बीमा सुरक्षा प्रदान करने को प्रयत्नशील है। मंत्री ने यह बात मंगलवार को उच्च अधिकारियों की बैठक के दौरान गुज्जर-बक्करवाल समुदाय के लोगों को पेश आ रही परेशानियों का जायजा लेने के बाद कही। इसके लिए उन्होंने फारेस्ट विभाग से उन जगहों की लिस्ट मांगी है जहां पर इन समुदाय के लोग मुख्य तौर पर रहते हैं।

उनके अनुसार पहाड़ी इलाकों में स्थित चरागाह जोकि फारेस्ट विभाग के अधीन हैं, वहां के गुज्जर-बक्करवाल समुदाय के लोगों को सहूलियत दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि एसटी ट्राइब के लोगों को हेल्थकेयर सर्विस मुहैया करवाने के लिए इन समुदायों के बेरोजगार युवाओं को आशा वर्कर की तर्ज पर ट्रेनिंग दी जाएगी(दैनिक भास्कर,जम्मू,15.2.12)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।