मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 जून 2012

राजस्थानःथर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र से प्रश्न ही गायब!

शनिवार को हुई तृतीय क्षेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल दो में अभ्यर्थी ने प्रश्न पत्र से प्रश्न गायब मिलने की शिकायत की है। शिकायत में छात्रा ने परीक्षा के दौरान वीक्षक पर डराने धमकाने की बात भी कही है। पिपराली निवासी ममता शर्मा का आरोप है कि केंद्र सेठ जयदेव सी पी जालान सी सै. आदर्श विद्या मंदिर फतेहपुर में उसे प्रश्न पत्र दिया गया था उसमें एक से आठ व 125 से 140 तक के प्रश्न गायब थे। प्रश्न गायब की शिकायत पर मौजूद वीक्षक ने दूसरा प्रश्न पत्र देने के बजाय वही प्रश्न पत्र हल करने को कहते हुए शिकायत जिला परिषद में करने की बात कही। जिस पर छात्रा को मजबूरन प्रश्न पत्र अधूरा छोड़ना पड़ा। अभ्यर्थी का कहना है कि जिला परिषद में सुनवाई नहीं होने पर वह मामला कोर्ट में ले जाएगी(दैनिक भास्कर,सीकर,4.6.12)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।