मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 जून 2012

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालयःनेट में शामिल होंगे 7840 अभ्यर्थी

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय केंद्र ने 24 जून को होने वाली विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नेट-जेआरएफ परीक्षा के लिए सभी तैयारिया पूरी कर ली है। इस परीक्षा में 44 विषयों के कुल 7840 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस बार अभ्यर्थियों की संख्या देते हुए विवि के अलावा सेंट एंड्रयूज कालेज एवं दिग्विजयनाथ पीजी कालेज में केंद्र बनाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष जून में होने वाली यूजीसी नेट - जेआरएफ परीक्षा में विश्वविद्यालय केंद्र पर कुल 44 विषयों की परीक्षाएं होनी है जिसमें 7840 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है। इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय में 6, सेंट ऐंड्रयूज कालेज में 2 तथा दिग्विजयनाथ पीजी कालेज में 1 केंद्र बनाए गये हैं। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी। बता दें कि इस केंद्र पर इतिहास विषय में सर्वाधिक 1170 तथा हिंदी में 1083 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। मालूम हो कि दीक्षा भवन में बने केंद्र पर इतिहास में 1100, हिंदी में 1083 तथा आर्चलाजी में 16 होम सांइस विभाग केंद्र पर दर्शनशास्त्र में 71, इतिहास में 70 और विजुअल आर्ट में 141, विधि संकाय केंद्र पर राजनीतिशास्त्र एवं शिक्षाशास्त्र में क्रमश: 250- 250 तथा मजीठिया व पंत भवन केंद्र पर उक्त विषयों में इतने ही अभ्यर्थी शामिल है। कला संकाय केंद्र पर राजनीतिशास्त्र में 128, समाजशास्त्र में 392, शिक्षाशास्त्र में 315, संगीत में 28, उर्दू में 162, अंग्रेजी में 148, भूगोल में 575, सोशल मेडिसिन एंड कम्यूनिटी हेल्थ में 8, पाली में 2 और टूरिज्म एडमिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट में 04, वाणिज्य संकाय केंद्र पर कामर्स में 299, मैनेजमेंट 294 तथा भारतीय कल्चर में 4 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सेंट ऐंड्रयूज कालेज के ला फैकेल्टी भवन केंद्र पर मनोविज्ञान में 176, पापुलेशन स्टडीज में 17, लैब वेल्फ- एचआरएम 60, लिब एडं इंफो साइंस में 56 में, मास क्यूनिकेशन में 48, वूमन स्टडीज 1, कंप्यूटर साइंस में 140, इंटरनेशनल एंड ऐरा स्टडी में 1 तथा प्राकृति में एक अभ्यर्भी परीक्षा देंगे। जब उक्त कालेज के कला एवं विज्ञान भवन केंद्र पर सोसल वर्क में 22, होम साइंस में 488, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में 15, मैथिली में 1, संस्कृत में 382, पर्यावरण विज्ञान में 92, डीवीएनडीसी केंद्र पर अर्थशास्त्र में 192, रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन में 59, अरेबिक व लिंगुस्टीक में 3-3, प्रौढ़ सतत एवं प्रसार शिक्षा में 7, शारीरिक शिक्षा में 49, विधि में 111, बुद्धिस्ट, जैन, गांधी और पीस स्टडीज में 3, संस्कृत टेडिशनल सब्जेक्ट में 25, फोरेसिंक साइंस में 3 तथा इलेक्ट्रानिक साइंस में 45 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। बता दें कि इस बार परीक्षार्थियों को तीनों प्रश्नपत्रों की परीक्षा बहुविकल्पीय आधार पर देना होगा(दैनिक जागरण,गोरखपुर,12.6.12)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।