जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एंट्रेंस टेस्ट के दौरान दूसरे के बदले एग्जाम देने का पहला केस सामने आया है। यूनिवर्सिटी ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया और शिकायत दर्ज करा दी है।
बताया जाता है कि पकड़ा गया स्टूडेंट यूपी से राज्यसभा सांसद का बेटा है। यूनिवर्सिटी के मुताबिक आरोपी स्टूडेंट ने सोशल साइंस ग्रुप में दो पेपरों के लिए अप्लाई किया था। पहला पेपर बीते बुधवार को हो गया था और दूसरा पेपर गुरुवार को था। लेकिन दोनों पेपरों के लिए जमा कराए गए एडमिशन फॉर्म पर अलग - अलग फोटो थी। दोनों फॉर्म पर नाम एक ही था लेकिन दो फॉर्म पर
दो फोटो लगाई गई थी। यूनिवर्सिटी ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है(नभाटा,दिल्ली,9.6.12)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।