मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 जून 2012

राजस्थानः पीटीईटी काउंसलिंग सोमवार से

राजस्थान प्री टीचर्स एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) की काउंसलिंग सोमवार से शुरू होगी। कॉलेजों की सूची संकलित करने के बाद ही सीटें तय हो सकेगी। समन्वयक ने बताया कि सोमवार को सीटें तय हो जाएगी। जेएनवीयू की ओर से गत माह पीटीईटी के परिणाम घोषित किए गए थे। परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद काउंसलिंग का कार्यक्रम घोषित किया गया था। जेएनवीयू व राजस्थान विश्वविद्यालय की सूची नहीं मिली कार्यक्रम घोषित करने के साथ समन्वयक ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र भेजकर संबद्ध बीएड कॉलेजों की सूची मांगी थी। अधिकांश विश्वविद्यालय की सूचियां शुक्रवार तक प्राप्त हो गई थी। लेकिन खुद जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय व राजस्थान यूनिवर्सिटी के कॉलेजों की सूची नहीं मिली तथा इन विश्वविद्यालयों के कुलसचिव ने शनिवार शाम तक सूची भेजने का समय मांगा था। शनिवार को सूची मिलने के बाद सोमवार को सूची संकलित की जाएगी, इसके बाद ही सीटें तय हो पाएगी। सोमवार से पीटीईटी की काउंसलिंग भी शुरू हो जाएगी। ये काउंसलिंग 3 जुलाई तक चलेगी(मनोज पुरोहित,दैनिक भास्कर,जोधपुर,9.6.12)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।