मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 जून 2012

आरएएस परीक्षा में गैर हाजिर रहने वाले इनवीजिलेटर होंगे निलंबित

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) प्रारंभिक परीक्षा में यदि कोई इनवीजिलेटर गैर हाजिर रहता है तो उसे जिला प्रशासन निलंबित कर देगा।परीक्षा 14 जून को होगी और इनवीजिलेटर को 10 जून तक पदस्थापित स्थान पर उपस्थिति देनी होगी। इसको लेकर कलेक्टर नवीन महाजन ने शुक्रवार को शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। शहर में पिछले दिनों हुई प्रधानाध्यापक और थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केंद्रों पर इनवीजिलेटर नहीं पहुंचे थे। ऐसे में परीक्षा के दौरान अव्यवस्थाओं की शिकायतें आई थी। पिछले मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने आरएएस परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहने वाले इनवीजिलेटर पर सख्ती करने के निर्देश देने के साथ ही ऐसे शिक्षकों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। लोक सेवा आयोग की ओर से होने वाली आरएएस (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए शहर में 310 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा में एक लाख 15 हजार 700 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे(दैनिक भास्कर,जयपुर,9.6.12)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।