लखनऊ विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के कुछ कोर्स पर अब तलवार लटकने लगी है। गुरुवार को गवर्निग बॉडी की बैठक में विद्यार्थियों की बेरुखी को लेकर चर्चा की गई। हालांकि लविवि प्रशासन ने अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है। प्रवक्ता प्रो. पवन अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल बीएमएस का नाम बदला गया है, कुछ नए पेपर भी जोड़े गए है। इसके अतिरिक्त कोई जानकारी नहीं है। बैचलर ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (बीएमएस) का नाम बदलकर अब बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट साइंसेज कर दिया गया है। कुछ वैकल्पिक विषयों को शामिल किया गया है। एमबीए मैनेजमेंट साइंसेज में फाइनेंशियल इंजीनियरिंग और मार्केट डिसीजनल एनालिसिस पेपर और जोड़ा गया है। एमबीए कारपोरेट में स्माल एंड फैमिली एनालिसिस और कारपोरेट लीगल मैनेजमेंट को शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि आइएमएस के कई कोर्स मसलन एमबीए
एचआर मैनेजमेंट, एमबीए रिटेल मैनेजमेंट और एमबीए रूरल डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट में पिछले कुछ सालों से छात्रों का रुझान बिल्कुल नहीं रह गया है। इसको देखते हुए अब विवि प्रशासन मंथन करने में जुटा है(दैनिक जागरण,लखनऊ,1.6.12)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।