बेरोजगारों के लिए प्रदेश सरकार की बेरोजगारी भत्ता-2012 योजना शुरू हो चुकी है। सेवायोजन कार्यालय में आवेदन भी जमा होने लगे हैं। आवेदन पत्र जमा करने के दौरान लगने वाले दस्तावेजों को बनवाने में बेरोजगारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से आवेदन पत्र जमा होने का प्रतिशत काफी कम है। जानकारों की मानें तो आय व निवास प्रमाण पत्र का प्रारूप, बेरोजगारी भत्ता-2012 योजना के लिए निर्धारित प्रारूप में कुछ अंतर है। अंतर की वजह से बेरोजगारों को प्रमाण पत्रों को बनवाने में परेशानी हो रही है। इसकी वजह से आवेदन पत्रों के जमा होने का प्रतिशत पंजीयन के मुकाबले कम है। इसे बढ़ाने के लिए शासन स्तर पर प्रारूप में संशोधन
की तैयारी की जा रही है। बेरोजगारों को सहूलियत देने के लिए आने वाले दिनों में नया सर्कुलर जारी होने की संभावना है। बेरोजगारी भत्ते के लिए मात्र आठ आवेदन पत्र जमा हुए हैं(दैनिक जागरण,लखनऊ,1.6.12)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।