मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 जून 2012

सम्मिलित रक्षा सेवा का अंतिम परिणाम घोषित

संघ लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित रक्षा सेवा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में कुल 356 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट यूपीएससी.जीओवी.इन पर देखा जा सकता है। भारतीय सैनिक अकादमी देहरादून, नौसेना अकादमी एझीमाला, केरल तथा वायु सेना अकादमी, हैदराबाद (उड़ान-पूर्व) के 133 वें प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 356 उम्मीदवार सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (सेकेंड) 2011 में उत्तीर्ण हुए हैं। उम्मीदवारों की सूची मेरिट क्रम में आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इनमें से विभिन्न पाठ्यक्रमों की तीन सूचियों में कुछ उम्मीदवार समान रूप से शामिल हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने सितंबर 2011 में सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा, द्वितीय का आयोजन किया गया था और बाद में रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड ने साक्षात्कार का आयोजन किया। इनसेट डीएएफ ऑनलाइन संघ लोक सेवा आयोग ने स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस, सेंट्रलआ‌र्म्ड पुलिस फोर्स एग्जामिनेशंस व भारतीय आर्थिक-सांख्यिकी सेवा के डिटेल्ड एप्लीकेशन फार्म (डीएएफ) ऑनलाइन कर दिए गए हैं। आयोग की वेबसाइट से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,1.6.12)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।