मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 जून 2012

यूपीःइंटर में भी होगी दाखिले की मार

यूपी बोर्ड ने इस बार हाईस्कूल में 83.75 फीसद छात्रों को पास कर अपनी पीठ जरूर थपथपाई है लेकिन आगे पढ़ाई के लिए इन्हें कहां प्रवेश मिलेगा, यह यक्ष प्रश्न उठ खड़ा हुआ है। राज्य में इंटर स्तर के स्कूलों की संख्या लगभग दस हजार है जिनमें इतने छात्रों को खपा पाना मुश्किल है। इस बार हाईस्कूल से इंटर में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा इसलिए भी होगा क्योंकि राज्य सरकार ने दसवीं पास छात्रों को टैबलेट देने की घोषणा कर रखी है। टैबलेट उन्हीं को मिलेगा जो कहीं न कहीं पंजीकृत होंगे। इंटर में ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में छात्रों की संख्या हमेशा क्षमता से अधिक रही है। शहरी क्षेत्रों के शासकीय और कुछ पुराने अशासकीय विद्यालयों में छात्रों की कमी जरूर देखी गई है लेकिन टैबलेट के लालच में छात्र बढ़ सकते हैं। इस बीच सरकार ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत चार सौ दस नए विद्यालय खोलने का फैसला भी कर रखा है। लेकिन विद्यालयों की यह संख्या हाईस्कूल परीक्षा पास करनेवाले 29 लाख 80 हजार छात्रों को देखते हुए ऊंट के मुंह में जीरा जैसी साबित होगी(दैनिक जागरण,लखनऊ,9.6.12)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।