पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद सिंह ने सोमवार को इंटरमीडिएट कला, वाणिज्य और व्यावसायिक शिक्षा का परीक्षाफल घोषित किया। एक बार फिर इंटरमीडिएट कला और वाणिज्य के टॉप टेन की सूची में छात्राओं का दबदबा कायम रहा।
राजमणि प्रसाद सिंह ने बताया कि कला संकाय में 'टॉप 10' में 19 परीक्षार्थियों को जगह मिली है। जिनमें 16 छात्राएं हैं। जबकि वाणिज्य संकाय में टॉप 10 में 15 परीक्षार्थियों में 8 छात्राएं हैं। उन्होंने बताया कि कला परीक्षाफल के टॉप टेन में वैशाली के 13 परीक्षार्थी और वाणिज्य के टॉप टेन में गया के 11 परीक्षार्थी शामिल हैं।
ये रहे कला के टॉप टेन
रैंक- नाम- प्राप्तांक- जिला
1 प्रशांत सिन्हा 82.8 गया
2 रणवीर सहाय 82.2 गया
3 मौसमी कुमारी 80.6 गया
3 श्वेता कुमारी 80.6 गया
4 सोनाली 80.4 पटना
5 नमिता कुमारी 79.6 गया
6 श्वेता कुमारी 79.4 पटना
6 रितेश कुमार रिक्की 79.4 गया
7 दीपा कुमारी 79 पटना
8 कुमार सौरभ 78.8 गया
8 विवेक कुमार गुप्ता 78.8 गया
9 किशन कुमार 78.6 गया
9 विनिता 78.6 औरंगाबाद
10 खुशबू कुमारी 78.4 गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।