राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2012(आरएएस प्री) के लिए जयपुर में बनाया गया एक परीक्षा केंद्र निरस्त कर दिया गया है। इसके स्थान पर नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
आयोग सचिव डॉ. के के पाठक के मुताबिक गुरुवार को होने वाली आरएएस प्री राज्य के सभी 33 जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर के माध्यम से कराई जा रही है। परीक्षा के जयपुर में पूर्व में निर्धारित परीक्षा केंद्र सेंट एंड्रयूज पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, त्रिवेणी नगर को निरस्त कर दिया गया है।
इसके स्थान पर अब तिलक
पब्लिक स्कूल विंग 2, त्रिवेणी नगर को नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र पर रोल नंबर 707751 से 708250 तक के अभ्यर्थी नए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देंगे(दैनिक भास्कर,अजमेर,12.6.12)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।