मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 जून 2012

मध्यप्रदेशःदसवीं में भी छात्राएं अव्वल, चार फीसदी अधिक रहा रिजल्ट

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा घोषित किए गए हाईस्कूल के रिजल्ट में भोपाल जिले में छात्रों के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा छात्राएं पास हुई हैं। 

इसी तरह जिले की मेरिट में भी तीनों स्थानों पर छात्राएं ही रही हैं। भोपाल जिले से परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत जहां 52.59 रहा, वहीं, 64.25 फीसदी छात्राएं पास हुईं। 

जिला शिक्षा अधिकारी सीएम उपाध्याय के अनुसार जिले का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है। यदि प्रदेश के रिजल्ट से जिले की तुलना करें तो वह चार फीसदी ज्यादा रहा है। प्रदेश का रिजल्ट जहां 53.90 फीसदी है, वहीं जिले का 57.88 प्रतिशत रहा है। प्रदेश में छात्रों के मुकाबले एक फीसदी कम छात्राएं पास हुई हैं। 

जिले में स्वाति अव्वल 
नाम- स्वाति नारोलिया (92.6%) स्कूल- ऐलीट हा.से. स्कूल, पिता- दिनेश नारोलिया, प्राइवेट कंपनी में सेल्समेन, मां- शशि नारोलिया हाउसवाइफ, सपना- सीए बनना। 

नाम- नम्रता पांडे, (92.5%) स्कूल- सुभाष उत्कृष्ट हा.से स्कूल, पिता- राम भूषण पांडे, प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर, मां- सुष्मिता पांडे, हाउसवाइफ, सपना- डॉक्टर बनना। 

नाम- प्रीति देशमुख, (92.3%) स्कूल- भारतीय विद्या मंदिर हा.से.स्कूल, पिता- नारायण देशमुख, कारपेंटर, मां- मीरा देशमुख, प्राइवेट स्कूल में टीचर, सपना- कंप्यूटर इंजीनियर बनना। 

प्रदेश की मेरिट लिस्ट 
विद्यार्थी का नाम जिला स्थान हर्षा मित्तल देवास पहला झलक काकानी रतलाम दूसरा मनीषा पासी जबलपुर तीसरा स्नेहा अग्रवाल बैतूल चौथा सुमित बारस्कर बैतूल चौथा पारस गुप्ता दतिया पांचवां शिवानी सिंह जबलपुर पांचवां साकेत पटेल मंडला पांचवां शिवाशीष दुबे दतिया छठवां विकास मिश्र सतना छठवां अनिकेत सिंह रीवा सातवां रुपाली श्रीवास्तव विदिशा सातवां मृत्युंजय त्रिपाठी सतना आठवां रोहित दांगी दतिया नौवां प्रियंका मौर्य सतना नौवां ऋषिराज ताम्रकार दतिया दसवां शिखा जायसवाल शहडोल दसवां अभय जोशी देवास दसवां पूजा लोधी विदिशा दसवां आशुतोष मिश्रा कटनी दसवां(दैनिक भास्कर,भोपाल,5.6.12)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।