मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जून 2012

राजस्थान शिक्षा बोर्ड : पूरक और मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2012 की सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी के परिणाम घोषित करने के बाद अब पूरक परीक्षा 2012 और मुख्य परीक्षा 2013 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। पूरक परीक्षा के आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 12 तय की है। परीक्षा 23 अगस्त से होगी। इसी प्रकार मुख्य परीक्षा 2013 के आवेदन 1 अगस्त से जमा कराए जा सकेंगे। सीनियर सेकंडरी व वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 7 मार्च 2013 से तथा सेकंडरी व प्रवेशिका परीक्षा 14 मार्च से शुरू होंगी। 

बोर्ड सचिव की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक पूरक परीक्षा के आवेदन सामान्य शुल्क सहित 26 जुलाई तक और एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 3 अगस्त तक जमा कराए जा सकेंगे। जबकि असाधारण परीक्षा शुल्क एक हजार रुपए सहित परीक्षा शुरू होने तक केवल परीक्षा केंद्र पर जमा कराए जा सकेंगे। पूरक परीक्षा सैद्धांतिक 23 अगस्त से आरंभ होगी। प्रैक्टिकल 13 अगस्त से होंगे। 

इसी प्रकार मुख्य परीक्षा 2012-13 के आवेदन जमा कराने का कार्यक्रम भी जारी किया गया है। स्वयंपाठी एवं नियमित परीक्षार्थी सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 1 अगस्त 2012 से 6 सितंबर 2012 तक, एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 7 सितंबर से 20 सितंबर तक जमा करा सकते हैं। 

स्वयंपाठी असाधारण परीक्षा शुल्क एक हजार रुपए सहित 30 नवंबर 2012 तक जिला मुख्यालय के निर्धारित विद्यालयों पर ही आवेदन जमा कराए जा सकेंगे। पूरक परीक्षा 2012 में में अनुत्तीर्ण एवं उत्तीर्ण रहने वाले परीक्षार्थी आवेदन व सामान्य परीक्षा शुल्क 10 अक्टूबर 2012 तक जमा करा सकेंगे, एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 18 अक्टूबर तक और असाधारण परीक्षा शुल्क एक हजार रुपए सहित आवेदन 30 नवंबर 2012 तक जमा करना सकेंगे(दैनिक भास्कर,अजमेर,2.6.12)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।