मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 जून 2012

डीयूःकेट में आवेदन का आज आखिरी दिन

अंग्रेजी विभाग की और से कम्बाइंड एप्टिट्यूट टेस्ट फॉर इंग्लिश (केट) के जरिये 21 कॉलेजों में उपलब्ध अंग्रेजी ऑनर्स की सीटों को भरा जा रहा है। 

इन कॉलेजों में दाखिले के लिए आगामी नौ जून को केट परीक्षा का आयोजन होगा, जिसके लिए 25 मई से जारी आवेदन प्रक्रिया सोमवार 4 जून को सम्पन्न होगी। केट दाखिलों में डिप्टी कन्वीनर की भूमिका निभा रहे डॉ. तपन बसु ने बताया कि अभी तक करीब नौ हजार आवेदन आ चुके हैं और सोमवार को आवेदन का अंतिम दिन होने के कारण सभी केट कॉलेजों से गुजारिश की गई है कि वे शाम साढ़े पांच बजे तक आवेदन स्वीकार करें। 

उन्होंने बताया कि नौ जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए ई-एडमिट कॉर्ड जारी करने की प्रक्रिया भी जारी है और एक-दो दिन के भीतर आवेदक छात्र-छात्राएं अपने एडमिट कॉर्ड ऑनलाइन डॉउनलोड कर पाएंगे। बता दें कि इस बार केट में दाखिले के लिए अंग्रेजी विषय में 60 फीसदी अंक की अनिवार्यता को हटा दिया गया है और अंग्रेजी में पास छात्र को मौका दिया जा रहा है। इसके चलते आवेदकों की संख्या में इजाफा होता दिख रहा है(दैनिक भास्कर,दिल्ली,4.6.12)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।