मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 जून 2012

झारखंडःकोल कर्मियों को नहीं मिलेगा विशेष भत्ता का एरियर

कोल कर्मियों को चार प्रतिशत विशेष भत्ता का एरियर नहीं मिलेगा। कोल इंडिया मानकीकरण समिति की कोलकाता में हुई बैठक में मुद्दे पर चर्चा भी नहीं हुई। मतलब साफ है कंपनी इसका एरियर देने के पक्ष में नहीं है। सिर्फ 25 प्रतिशत एमजीबी (मिनिमम ग्रांट बेनीफिट) का एरियर मिलेगा। इससे सीसीएल के करीब 50 हजार सहित कोल इंडिया के कुल 3.75 लाख कर्मचारियों में मायूसी है। 

पिछले 31 जनवरी को हुए नौवें वेतन समझौते में एमजीबी के अलावा मूल वेतन का चार प्रतिशत विशेष भत्ता देने पर सहमति बनी थी। कर्मचारी के विशेष भत्ता की न्यूनतम राशि कैटेगरी वन के लिए प्रतिमाह 628.50 रुपए, जबकि ग्रेड ए-वन के लिए प्रतिमाह 1142.66 रुपए होती है। यानी एरियर के रूप में कैटेगरी-वन को न्यूनतम 5028 रुपए और ग्रेड ए-वन को न्यूनतम 9141.28 रुपए का नुकसान होगा। मानकीकरण समिति की बैठक में एलटीसी, एलएलटीसी, वार्षिक अवकाश सहित अन्य कई ज्वलंत मुद्दों पर भी कोई चर्चा नहीं हुई(दैनिक भास्कर,रांची,5.6.12)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।