इंडस्ट्री की लगातार बढ़ रही डिमांड को देखते हुए स्टूडेंट्स को जॉब्स के नए अवसर दिलाने के उद्देश्य से लिया गया फैसला, लिमिटेड सीट्स के साथ शुरू होंगे कोर्सेस।
आईआईटी नए शिक्षा सत्र से पांच नए कोर्स शुरू करने जा रहा है। भारतीय बाजार में तेजी से हो रहे बदलाव और नए क्षेत्रों के विकास के चलते यह योजना तैयार की गई। ये सभी नए कोर्स इन्हीं बदलाव के आधार पर बनाए गए हैं। जल्द ही इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही आईआईटी की सीटें भी बढ़ जाएंगी।
सीटों की संख्या में इजाफा
पिछले साल की तुलना में इस साल तकरीबन 187 से ज्यादा सीटों में छात्रों को प्रवेश मिलेगा। पिछले साल देश की 16 आईआईटी, आईटी बीएचयू और आईएसएम धनबाद को मिलाकर कुल 9618 सीटें थी। लेकिन नए कोर्स शुरू होने से अब इन सीटों की संख्या में 187 की बढ़ोत्तरी के साथ 9805 हो गई है। इन सीटों में हुई बढ़ोत्तरी का सीधा फायदा उन छात्रों को होगा, जो कुछ अंकों के कारण आईआईटी में जाने से चूक जाते थे। जानकारी के मुताबिक सीटों में सबसे अधिक इजाफा सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में हुआ है।
ये होंगे नए कोर्स
पॉलीमर साइंस एंड टेक्नोलॉजी
सीट्स : 40, आईआईटी रुड़की
इंडस्ट्री : पेंट, इलेक्ट्रिकल व टेक्सटाइल
सिविल इंजीनियरिंग एमटेक
सीट्स : 20, आईआईटी रुड़की
इंडस्ट्री : भवन सुरक्षा व एरिया मैनेजमेंट
इंजीनियरिंग साइंस
सीट्स : 62, आईआईटी हैदराबाद
इंडस्ट्री : मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल
मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग
सीट्स : 30, आईएसएम धनबाद
इंडस्ट्री : फाइनेंस सेक्टर,
बायोलॉजिकल साइंस
सीट्स : 35 आईआईटी मद्रास, इंडस्ट्री : मेडिकल व केमिकल इंडस्ट्रीज(दैनिक भास्कर,भोपाल,5.6.12)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।