मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 जून 2012

पानीपत के कॉलेजों में सीटें कम, विद्यार्थी ज्यादा

12वीं पास कर दस हजार आठ सौ विद्यार्थी कालेज में दाखिला लेने के लिए तैयार हैं, जबकि जिले के कालेजों में उनके हिसाब से 40 फीसदी सीट भी उपलब्ध नहीं हैं। शहर में राजकीय समेत चार कालेजों के पास इन विद्यार्थियों के लिए सीटें करीब 7116 हैं। ऐसे में लगभग चालीस फीसदी विद्यार्थी इस बार भी दाखिले के लिए परेशान रह सकते हैं। 

जिले के ज्यादातर निजी कालेजों में 15 जून से प्रॉस्पेक्टस वितरण की शुरुआत होगी। जबकि राजकीय कालेजों में 20 और 25 जून से यह कार्य शुरू होगा। 17 जून से सभी कॉलेजों में कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी। सभी कॉलेजों ने इस दफा भी मेरिट के आधार पर ही दाखिला लेने का दावा किया है। 

आर्य गर्ल्स कालेज मतलौडा कोर्स सीट बीए 450 बीकाम 280 बीएससी कंप्यूटर साइंस 60 बीसीए 60 बीबीए 60 बीएससी नान मेडि. 60 

कालेजों में कट आफ लिस्ट की स्थिति 
आर्य पीजी कालेज, एसडी कालेज और आईबी कालेज पानीपत और समालखा के वैश्य कालेज और आंधी आदर्श कालेज में पहली कट आफ लिस्ट 2 जुलाई को लगेगी। दूसरी कट आफ 8 को और तीसरी कट आफ 13 जुलाई को चस्पा करने की बात कही गई है। जबकि मतलौडा के आर्य गर्ल्स कालेज में पहली कट आफ 5 जुलाई को, दूसरी 10 को और तीसरी कट आफ लिस्ट 15 जुलाई को लगाई जाएगी। 

इन तिथियों के बीच में ही दाखिले किए जाएंगे। इसराना के आर्य गल्र्स कालेज में पहली कट आफ 2 जुलाई को, दूसरी 7 को और तीसरी कट आफ लिस्ट 13 जुलाई को लगेगी। जबकि प्रॉस्पेक्टस की शुरूआत 25 जून से होगी। 28 जून को फार्म जमा करने की अंतिम तिथि है। दो से 16 जुलाई तक दाखिले होंगे। 

ये रहेंगी सीटों की स्थिति 
आर्य पीजी कॉलेज कोर्स सीट बीए 320 बीकॉम 430 बीएससी 240 बीएससी नान मेडि. 240 बीएससी मेडि. 80 बीएससी बायोटेक 60 बीबीए 120 बीसीए 60 बीबीआई 60 बीटीएम 60 बीएमसी 60 

आईबी कालेज बीए 400 बीकॉम 410 बीएससी नान मेडि. 80 बीएससी मेडिकल 30 बीएससी बायोटेक 30 बीबीए 130 बीसीए 80 

वैश्य कालेज समालखा बीए 320 बीकाम 60 बीबीए 30 

एसडी कालेज बीकॉम 480 बीए 480 बीएससी 240 बीएससी बायोटेक 50 बीबीए 80 

राजकीय कालेज, पानीपत बीए 80 बीकॉम 160 

राजकीय कालेज, इसराना बीए 300 बीकॉम 66 

कालेज में 20 जून से प्रॉसपेक्टस वितरण शुरू होगा। 30 जून फार्म जमा करने की अंतिम तिथि होगी। इसके बाद 2 से 16 जुलाई तक दाखिले होंगे। यदि कोई सीट बचती है तो इसके बाद सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ 23 जुलाई तक दाखिले होंगे। जबकि 24 से 31 जुलाई तक सौ रुपए प्रतिदिन के हिसाब से विलंब शुल्क लगेगा। पहली कट आफ लिस्ट 3 जुलाई को लगेगी। दूसरी कट आफ 9 जुलाई को और तीसरी 13 जुलाई को लगेगी। डा. आरपी सिंह, प्राचार्य, लाला देशबंधु गुप्ता राजकीय कालेज(दैनिक भास्कर,पानीपत,9.6.12)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।