हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा के दूसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। रेगुलर परीक्षार्थियों का परिणाम 68.03 फीसदी और प्राइवेट का परिणाम 74.51 फीसदी रहा। इस बार भी लड़कियां आगे रहीं।
लड़कियों की सफलता का परीक्षा परिणाम लड़कों के मुकाबले पांच प्रतिशत अधिक रहा। इस बार कुल 3,37,166 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 2,29,390 परीक्षार्थी पास हुए। परीक्षा में 1,85,897 छात्रों मे से 1,22,331 छात्र पास हुए। इनकी पास प्रतिशतता 65.81 रही। वहीं 1,51,269 छात्राओं में से 1,07059 छात्राएं पास हुईं। इनकी पास प्रतिशतता 70.77 रही।
प्राइवेट स्कूल फिर आगे
सरकारी स्कूलों के 1,70,072 परीक्षार्थियों में से 1,01870 परीक्षार्थी पास हुए। इनकी पास प्रतिशतता 59.90 रही। वहीं प्राइवेट स्कूलों के 1,67,094 परीक्षार्थियों में से 1,27,520 परीक्षार्थी पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 76.32 रही। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों के 68.78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के 67.79 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। प्राइवेट परीक्षार्थियों का परिणाम 74.51 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 15,544 प्राइवेट परीक्षार्थियों में से 11,582 परीक्षार्थी पास हुए।
री-अपीयर 11 जुलाई तक
जिन परीक्षार्थियों को सितंबर की रि अपीयर, अतिरिक्त विषय या अंक सुधार की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भेजने है, वो 640 रुपए फीस के साथ आवेदन 20 जून तक बिना विलंब शुल्क जमा करा सकते है। इसके बाद 27 जून तक 100 रुपए, 4 जुलाई तक 300 रुपए और 11 जुलाई तक 1000 रुपए विलंब शुल्क देना होगा।
ऐसे जानें परिणाम
बोर्ड ने बीएसएनएल मोबाइल पर एसएमएस के जरिए परिणाम जानने की सुविधा उपलब्ध करवाई है। बीएसएनएल मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से एचआर10 के साथ रोल नंबर लिखकर उसे 56666 पर भेजना है। इसके अलावा बीएसएनएल लैंडलाइन पर 12501122 पर और बोर्ड मुख्यालय में स्थापित हेल्पलाइन नंबर 01664-254000 पर सुबह सात बजे से परिणाम उपलब्ध हो जाएंगे। बोर्ड की वेबसाइट
http://bseh.gov.in,
http://hbse.nic.in,
www.indiaresults.com.
www.schools9.com,
www.examresults.com पर सुबह सात बजे से परिणाम देखा जा सकता है।
जिलावार पास प्रतिशत
जिला-कुल-छात्र-पास हुए-प्रतिशत
झज्जर 13063 10238 78.37
सोनीपत 20940 15646 74.72
महेंद्रगढ़ 15144 11234 74.18
भिवानी 27177 20000 73.59
रोहतक 14784 10820 73.19
मेवात 6296 4584 72.81
हिसार 25942 18824 72.56
रेवाड़ी 13799 9826 71.21
गुड़गांव 15311 10607 69.28
पानीपत 16145 11148 69.05
जींद 21823 14814 67.88
पलवल 15968 10660 66.76
सिरसा 16790 11061 65.88
फतेहाबाद 12739 8381 65.79
कुरुक्षेत्र 13836 8806 63.65
कैथल 16042 9963 62.11
फरीदाबाद 19319 11964 61.93
करनाल 20152 11600 57.56
पंचकूला 4868 2703 55.53
यमुनानगर 16389 8711 53.15
अंबाला 14865 7789 52.40
उधर,हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2011 में ली गई दसवीं की परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। मेरिट के पहले दस स्थानों पर 20 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है। लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की (सोलन) की कृतिका शर्मा ने 675 अंक लेकर प्रथम, मिनरवा सीनियर सेकंडरी स्कूल घुमारवीं (बिलासपुर)के आदित्य शर्मा और एसवीएम हाई स्कूल आनी (कुल्लू) के प्रतीक ठाकुर ने संयुक्त रूप से 674 अंक हासिल कर दूसरे जबकि ब्राइट सन सीनियर सेकंडरी स्कूल मैहरे (हमीरपुर) की अंकिता ने 672 अंक लेकर मेरिट में तीसरा स्थान झटका है।
मेरिट सूची में लड़कियों का दबदबा बरकरार रखते हुए मेरिट के कुल 20 स्थानों में से 14 पर जगह बनाई है जबकि लड़कों को मात्र 6 स्थान ही मिल पाए हैं। दसवीं की मेरिट सूची में सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन बहुत कमजोर रहा है। मेरिट के 20 स्थानों में से 18 पर निजी स्कूल जबकि 2 स्थानों पर ही सरकारी स्कूलों के परीक्षार्थी पकड़ बना सके।
जिला कांगड़ा, बिलासपुर और कुल्लू के 4-4, मंडी से 3, सोलन और हमीरपुर से 2-2 और ऊना जिला के 1 परीक्षार्थी ने मेरिट में स्थान पाया है। बोर्ड अध्यक्ष वीसी फारका ने कहा, परीक्षा में 1,25,155 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 77,700 परीक्षार्थी पास हुए और 22,475 परीक्षार्थी कंपार्टमेंट घोषित किए गए। परीक्षा परिणाम 62.08 फीसदी रहा।
62.08 फीसदी रहा रिजल्ट
परीक्षा परिणाम 62.08 फीसदी रहा। कंपार्टमेंट की परीक्षा 5659 परीक्षार्थियों दी थी। इसमें से 4198 परीक्षार्थी पास हुए। परीक्षा परिणाम 74.18 फीसदी रहा। श्रेणी सुधार एवं अतिरिक्त विषय की परीक्षा 331 परीक्षार्थियों ने दी जिनमें से 296 परीक्षार्थी पास हुए। परिणाम प्रतिशतता 89.42 फीसदी रहा। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट
www.hpeducationboard.nic.in पर भी उपलब्ध हैं(दैनिक भास्कर,31.5.11 में भिवानी और धर्मशाला संवाददाता की रिपोर्ट)।
आगे बढ़ें...